समस्तीपुर में एसिड कांड के आरोपी के घर पुलिस ने नगारा बजाकर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाने के राजखंड गांव में गत मार्च महीने में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प व एसिड कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश पाल के घर पुलिस ने गुरुवार को नगारा बजाकर इस्तेहार चिपकाया। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले राजेश पाल के घर के सामने नगारा बजा कर लोगों को इकठ्ठा किया। फिर लोगों को जानकारी दी कि एडिस कांड 24/23 मामले राजेश पाल आरोपी जो फरार चल रहा है।
अगर राजेश ने एक महीना के अंदर कोर्ट में या फिर पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं किया तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस टीम के सदस्यों ने उसके घर के सामने दीवार पर इस्तेहार चिपकाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
पिछले महीने में हुआ था तेजाब कांड
गत मार्च महीने में कर्पूरीग्राम थाने के राजखंड गांव में राजेश व उनके पटिदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आयी थी। मारपीट के दौरान राजेश पाल ने अपने पटिदारों पर एसिड से हमला किया था, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया था। पूर्व में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि राजेश घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। लेकिन फरारी की स्थिति में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नियमानुसार इस्तेहार की कार्रवाई की गई है।
वीडियो…
समस्तीपुर में एसिड कांड के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाने के राजखंड गांव में गत मार्च महीने में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प व एसिड कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी… pic.twitter.com/EepGQkxAn6
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 25, 2023