मुक्तापुर में निजी स्कूल के पास खड़ी स्कार्पियो की हुई चोरी, वाहन मालिक ने कराई प्राथमिकी दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर से सटे मुक्तापुर से 25 अगस्त की रात एक स्कॉर्पियो चोरी हो गई। इसको लेकर स्कॉर्पियो के स्वामी मन्नीपुर निवासी प्रत्यूष वर्मा ने बताया कि उनका चालक घटना की रात गाड़ी (BR-06-PC-7746 को स्थानीय डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास खड़ी कर चला गया था। सुबह जब वह वहां पहुंचा तो गाड़ी नहीं थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो उसमें दो संदिग्ध शख्स को गाड़ी चुराकर मुक्तापुर रेलवे स्टेशन की ओर भागते हुए देखा गया। इसके बाद वाहन स्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना मथुरापुर ओपी को दी व प्राथमिक की दर्ज करने के लिए एक आवेदन भी दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है, प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी बरामद करने को लेकर छानबीन की जा रही है।
मुक्तापुर में निजी स्कूल के पास खड़ी स्कार्पियो की हुई चोरी, चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, वाहन मालिक ने कराई प्राथमिकी दर्ज…#Samastipur @Samastipur_Pol pic.twitter.com/RSO63SS3M5
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 29, 2023