बिहार में रक्षाबंधन कब है? 30 या 31 अगस्त किस दिन है छुट्टी, यहां जानें सही जानकारी
इस साल रक्षाबंधन की तारीख एवं समय को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है। वैसे तो रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को तय है। हालांकि, कई जगहों पर 31 अगस्त को भी यह त्योहार मनाया जा रहा है। बिहार में रक्षाबंधन कब है, छुट्टी 30 अगस्त को रहेगी या 31 अगस्त को, अगर आपको भी इस पर भारी संशय है तो यहां आपकी कंफ्यूजन दूर करने की कोशिश करेंगे।
दरअसल, बिहार सरकार की ओर से हाल ही में एक अधिसूचना जारी करके रक्षाबंधन के अवकाश में परिवर्तन किया है। यानी कि अब राज्य के स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी 30 अगस्त को नहीं, बल्कि 31 अगस्त को रहेगी। इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। शिक्षक संघ की ओर से भी सरकार से यह मांग की गई थी। बच्चों को 30 अगस्त बुधवार को स्कूल जाना होगा, उनकी कक्षाएं यथावत चलेंगी। राखी की छुट्टी गुरुवार को रहेगी।
31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी क्यों?
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त सुबह करीब 7 बजे तक रहेगी। ज्योतिष जानकारों के मुताबिक 30 अगस्त को पूर्णिमा के दिन भद्र काल भी शुरू हो रहा है। इस काल में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। भद्र काल का साया रात करीब 9 बजे तक रहेगा। इसके बाद राखी बांध सकते हैं।
रात ज्यादा होने पर रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाया जाता है। इसलिए ज्योतिषविद अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह यह पर्व मनाने की सलाह दे रहे हैं। इन्हीं कारणों की वजह से स्कूलों में रक्षाबंधन का अवकाश 30 के बजाय 31 अगस्त को किया गया है।