समस्तीपुर : सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के कैंप पर बदमाशों ने फेंका बम, पुलिस ने शुरू की जांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा सदन से कोठिया चौक होते हुए बंगरा घाट तक सड़क निर्माण में लगी कार्य एजेंसी सोना यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के कैंप पर रविवार को बदमाशों ने बम फेंक कर दहशत फैलाया एवं रंगदारी की मांग की। इस मामले में सड़क निर्माण में लगी कार्य एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन कुमार ने थाना में आवेदन दिया है।
इस घटना की जानकारी के बाद बंगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर बम का अवशेष बरामद गया है। जिस मकान में मजदूर का कैंप है उसकी खिड़की पर बम के निशान मिले हैं। कार्य एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रात करीब 2:30 बजे 15 से 20 की संख्या में बदमाश आए थे। पहले उन्होंने मजदूरों के कैंप को खुलवाने का प्रयास किया। जब लोगों ने कैंप नहीं खोला तो रंगदारी की बात करते हुए जिस मकान में मजदूर रहते उनकी खिड़की पर बम फेंका। डरे सहमे मजदूरों ने घटना की जानकारी हालांकि सुबह होने पर दी।
बेगूसराय में कार्य एजेंसी के 2 मजदूर की हो चुकी है हत्या
दिए गए आवेदन में मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि इससे पूर्व बेगूसराय में कार्य एजेंसी के दो मजदूरों की हत्या रंगदारी के लिए कर दी गई थी। जिससे इस क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर काफी डरे सहमे हुए हैं। बताया गया कार्य एजेंसी द्वारा सेवासदन से कोठिया चौक होते हुए बंगरा घाट तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।
बाइट :
बंगरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा की कार्य एजेंसी द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।