अशोक चौधरी बने समस्तीपुर जिले के प्रभारी मंत्री, श्रवण कुमार को भेजा गया जमुई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अशोक चौधरी को समस्तीपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले वह जमुई और सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री थे. अब वह समस्तीपुर और सीतामढ़ी के जिले के प्रभारी मंत्री रहेंगे. वहीं समस्तीपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को जमुई जिले का कार्यभार सौंपा गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.
अशोक चौधरी बने समस्तीपुर जिले के प्रभारी मंत्री, श्रवण कुमार को भेजा गया जमुई#Samastipur #Jamui #Minister #BiharGovernment pic.twitter.com/iYrXnT8ZLQ
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 29, 2023
बता दें कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को जब जमुई जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था तब यह चर्चा होने लगी कि अशोक चौधरी जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन जमुई के प्रभार से हटते ही सारे कयासों पर विराम लग गया है. इस बात की अब चर्चा हो रही है कि प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी को जमुई सीओ से भिड़ना महंगा पड़ गया है. सीओ की क्लास लगाने के कारण जमुई से हटाकर उन्हें समस्तीपुर और सीतामढ़ी का जिला प्रभारी मंत्री बनाया गया है. अब जमुई के जिला प्रभारी मंत्री की बागडोर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को सौंपा गया है.
पब्लिक को परेशान मत कीजिए, यह लास्ट वॉर्निंग है
अशोक चौधरी ने सीओ से कहा था कि सरकार जो तनख्वाह देती है उससे पेट नहीं भरता है. गलतफहमी में मत रहिए, गलत काम करिएगा, FIR भी करवाएंगे और गिरफ्तार कराके जेल भी भेजेंगे, पब्लिक को परेशान मत कीजिए, यह लास्ट वॉर्निंग दे रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने सीओ से कहा था कि आपके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं. ऐसे काम नहीं चलेगा. उन्होंने सीओ को बुलाया और डीएम से पूछा कि इन्ही की शिकायत हैं ना? फिर अशोक चौधरी कहने लगे कि सरकार के पैसे से पेट नहीं भरता? जेल जाना है आपको? कितना दिन हो गया है, जेल जाना चाहते हैं इतनी शिकायत है आपकी.