I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले विजय चौधरी का बड़ा बयान, ‘संयोजक’ को लेकर कही ये बात…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मुंबई में विपक्षी एकता (I.N.D.I.A) की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले संयोजक पद को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक पद को लेकर एक बड़ी बात कही है. मंगलवार को जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि ‘संयोजक की बात हो या नेता’ की, सभी निर्णय समय पर लिए जाएंगे.
हम लोग जो भी फैसला लेंगे आपको समय पर उसकी सूचना दे देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में हमें बहुमत दीजिए, बिना किसी परेशानी के नेता चुनकर बता देंगे. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि हमको न कुछ बनना है, न हमको कुछ नहीं चाहिए. हमारा बस एक ही लक्ष्य है, सबको साथ लेकर चलने का.
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को गठबंधन का संयोजक कौन बनेगा जैसे अहम सवाल मीडिया से चुटकी लेते हुए कहा कि आप बहुमत दिला दें, हम संयोजक बना लेंगे. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमें चुनाव में बहुमत दीजिए, बिना किसी परेशानी के नेता चुनेंगे और आपको बताएंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. अभी कौन-कौन लोग आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल होंगे, यह कहना ठीक नहीं है. यह पता चल जाएगा कि और कौन लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है.