तेजस्वी सीएम, जेडीयू का आरजेडी में विलय; नीतीश की विधायकों से मुलाकात के बीच बीजेपी का दावा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू विधायकों से वन-टू-वन संवाद करने पर सूूबे की राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी ने दावा किया है कि जेडीयू में टूट की स्थिति बन रही है। इसलिए वे स्थिति को संभालने के लिए सीएम नीतीश अपनी पार्टी के विधायकों से मिल रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि नीतीश, तेजस्वी यादव को सीएम बना देंगे और जेडीयू का आरजेडी में विलय करवा देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेडीयू के कई विधायकों से पटना स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। सीएम ने उनसे वन-टू-वन संवाद किया। कुछ विधायकों ने बताया कि सीएम ने उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना। हालांकि, बीजेपी ने इसपर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब से लालू की गोद में बैठकर राजनीति शुरू की, तब से जेडीयू के नेता, सांसद विधायक, एमएलसी असहज हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि नीतीश तेजस्वी को सीएम बना देंगे और जेडीयू का आरजेडी में विलय करवा देंगे। मुख्यमंत्री को पता है कि जेडीयू में टूट हो रही है। ऐसे में वे सभी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश के हाथ से बिहार की राजनीति फिसल चुकी है।