समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में मनाया गया नेशनल ‘डॉक्टर्स-डे’

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के आदर्श नगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में शनिवार को अस्पताल कर्मियों ने नेशनल ‘डॉक्टर्स-डे’ मनाया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों और नर्सों ने केक काट कर अस्पताल के चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकमनाएं दी। साथ ही संजीवनी हाॅस्पीटल के सभी डॉक्टर्स की उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना किया।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

मौके पर डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को चिकित्सक डॉ. विधानचंद्र राय को सम्मान देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। साथ ही संजीवनी हाॅस्पीटल में ‘डॉक्टर्स डे’ मनाकर चिकित्सकों को सम्मान देने के लिए डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. काशीनाथ ने अस्पताल कर्मियों व नर्सों के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150