मुहर्रम जुलूस को लेकर मुसरीघरारी मॉडल थाना के नये भवन परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- मुसरीघरारी चौराहा समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर मुसरीघरारी मॉडल थाना के नये भवन में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। बैठक में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि यहां होने वाले मुहर्रम में जिला एवं प्रखंड प्रशासन की पूरी तरह सहयोग करेगी।
यह चौराहा अतिव्यस्त चौराहा है। दो दिन मुहर्रम मनाया जाता है। इसके लिए रूट चार्ट के माध्यम से वाहन को चलाया जाएगा। सदर डीएसपी संजय पांडेय ने लोगों से शांति बनाये रखने में सहयोग रने की अपील की। मौके पर सीओ पंकज कुमार झा, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।