समस्तीपुर में RPF इंस्पेक्टर के ढाई वर्षीय पुत्र की नाले में डूब पर हुई मौत, मचा कोहराम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के रेलवे कॉलोनी में गुरुवार की सुबह आरपीएफ क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के ढाई वर्षीय पुत्र की क्वार्टर के सामने नाला में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्य समेत आरपीएफ कर्मियों के बीच मातम का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संगीता कुमारी का ढाई वर्षीय पुत्र अथर्व सुबह अपने क्वार्टर के सामने खेल रहा था। परिवार के लोग भी आसपास ही थे। इसी दौरान वह नाला में जा गिरा। लेकिन लोगों की उस पर नजर नहीं पड़ी। बच्चे को नहीं देखने के बाद परिवार के लोग आसपास खोजने लगे इसी दौरान लोगों ने बच्चा को नाली में गिरा हुआ पाया।
हो-हल्ला होने पर जुटे आरपीएफ कर्मियों ने बच्चा को आनन-फानन में उठाकर रेलवे अस्पताल लाया। वहां से परिवार के लोग बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। बाद में परिवार के लोग बच्चा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ईसीजी टेस्ट के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चा को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवारिक सदस्यों में कोहराम मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर को कई पुलिसकर्मी संभाल रहे थे बावजूद वह बेसुध बनी हुई थी।
बताया गया है कि इंस्पेक्टर संगीता के पति दिनेश कुमार है। इंस्पेक्टर संगीता झारखंड की रहने वाली है और पिछले 1 साल से समस्तीपुर में कार्यरत है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों के साथ ही आरपीएफ कॉलोनी में मातम की स्थिति बनी हुई है। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।