संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा ने समस्तीपुर काॅलेज के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य के कार्यकाल का जांच कराने का आग्रह किया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में नये प्राचार्य के योगदान के बाद संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा ने इसे अपने संघर्ष की जीत बताया है। मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार, सह संयोजक व एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, आइसा की मनीषा कुमारी, सीआरजेडी के सूरज पाठक, छात्र नेता कुंदन कुमार ने नये प्रचार्य से कॉलेज में शैक्षणिक व लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने, प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येन कुमार के कार्यकाल की जांच कराने का आग्रह किया है। कहा है कि निष्पक्ष जांच होने तक आंदोलन जारी रहेगा।