समस्तीपुर में घर से बुलाकर बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में चल रहा इलाज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा ब्लॉक के समीप रविवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक की पहचान मोरवा प्रखंड निवासी जयचंद सिंह के पुत्र कुमार संभव (28) के रूप में हुई। बताया गया है कि बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर ले गए। प्रखंड कार्यालय के समीप अचानक से पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद में परिजनों ने उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में जख्मी की मां ने बताया कि गांव के गुणानंद झा के पुत्र हरि कुमार ने अपने एक अन्य मित्र के साथ उसे घर से बुलाकर ले गया। इसके कुछ देर बाद में उसे गोली मार दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के साथ उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
परिजनों ने उसे इलाज को लेकर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मामले में ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। युवक का इलाज जारी है। बयान या आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।