समस्तीपुर पुलिस के Team Hawks द्वारा युवक से चटवाया गया थूक, तुरंत हुआ सस्पेंड तो शहरवासियों ने SP के एक्शन को सराहा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस का एक बेरहम चेहरा सामने आया है जहां पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर थूक चटवा दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के पटेल मैदान गोलंबर के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक भरत कुमार समस्तीपुर से बस से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी बीच पटेल मैदान गोलंबर के पास चलती बस से उसने थूक फेंक दिया जो सड़क किनारे खड़े टीम हॉक्स जवान के वर्दी पर जा गिरी।
जिसके बाद पुलिस जवान ने बस रुकवाकर पहले तो बस के अंदर ही उसकी पिटाई की। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो जवान के लड़के को बस से नीचे उतार कर पिटाई की। इसके बाद टीम हॉक्स के जवान ने उस वक्त सारी हदें पार करते हुए युवक को सड़क किनारे एक नही दो नही बल्कि कुल पांच बार थूक चटवाया। पुलिस की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं जब Samastipur Town मीडिया की टीम ने इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद एसपी विनय तिवारी को जानकारी दी तो उन्होंने अविलंब मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हॉक्स जवान को निलंबित कर दिया है। एसपी का कहना है कि सदर डीएसपी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर SP विनय तिवारी द्वारा सुचना मिलने पर जवान को निलंबित किये जाने पर उनके एक्शन को सराहा है।
आम लोगों ने SP के एक्शन को सराहा :
@Samastipur_Pol के Team Hawks द्वारा युवक से चटवाया गया थूक चटवाया, तुरंत हुआ सस्पेंड तो शहरवासियों ने SP @vinayomtiwari के एक्शन को सराहा…#Samastipur #ViralVideo @bihar_police pic.twitter.com/rY6WLUWBzc
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 30, 2023
वीडियो…