मथुरापुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में तैरता अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला मथुरापुर ओपी क्षेत्र का है। अहले सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में पुलिस का बताना है कि महिला की पहचान अब तक पहचान नहीं हो सकी है। महिला के मुंह से झाग निकल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो महिला जितवारपुर की रहने वाली बताई जा रही है।