अब जेल से निकलने वाले बंदी भी करेंगे स्वरोजगार, बकरी पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल कारा में यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बंदियों को बकरी पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में बकरी पालन व उससे होने वाले फायदे को बताया गया। साथ ही बकरी पालन के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी दी गई।
काराधीक्षक प्रशांत किशोर ओझा ने कहा कि बंदियों को प्रशिक्षित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसे प्रशिक्षण से कारा से निकलने के उपरांत बंदी यदि कार्य करें तो काफी मुनाफा कमा सकते हैं। मेहनत हर व्यक्तियों को मंजिल तक ले जाती है। भविष्य में अच्छे काम करने की सलाह दी।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कुशल एवं समाजिक धारा से जुड़ने वाले बंदियों को सरकार की ओर से ऋण देने की योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी साथ ही साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया।
आरसेटी निदेशक अशोक कुमार ने प्रशिक्षण की सफलता के लिए कारा अधिकारियों एवं सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उपाधीक्षक रामानुज कुमार, प्रोविजनरी ऑफिसर पिंकी कुमारी, सहायक अधीक्षक जूही कुमारी, फैकल्टी श्रवण कुमार झा सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।