चकमेहसी थाने की गश्ती वाहन की ठोकर से नर्स जख्मी, बाइक चला रहे उसके पति को भी आयी हल्की चोटें
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- लदौरा-चकमेहसी मुख्य पथ पर नवाबगंज चौक के समीप सोमवार की दोपहर चकमेहसी थाने की गश्ती वाहन की ठोकर से बाइक सवार नर्स गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वही बाइक चला रहे उसके पति को भी हल्की चोटे आयी। महिला को इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
जख्मी महिला स्वास्थ्य कर्मी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बखरी निवासी मदन मोहन चौधरी की पत्नी आशा कुमारी (59) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला स्वास्थ्य कर्मी अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र चकमेहसी में कार्यरत है। जहां से सोमवार दोपहर ड्यूटी के बाद अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी लदौरा से चकमेहसी मुख्य पथ के नवाबगंज चौक के समीप चकमेहसी थाने की गश्ती वाहन से बाइक में ठोकर लग गई। जिससे महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार नवाबगंज चौक चौराहा पर अचानक बाइक पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई जिसको पुलिस वाहन के चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वाहन से बाइक में टक्कर हो गई। थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि अचानक पुलिस गश्ती गाड़ी के सामने चौराहे पर बाइक आ जाने से दुर्घटना हुई है। महिला को इलाज कराने के लिए साथ में पुलिस भी गई है।