बेंगलुरु से समस्तीपुर अपने घर लौट रहा युवक ट्रेन से उतरने के बाद हुआ लापता; भाई को फोन कर बताया था उसका बैग बदमाश छीन रहे है, उसके बाद बंद हो गया मोबाइल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर [रामरूप राय] :- संघमित्रा एक्सप्रेस से बेंगलुरू से अपने घर मोहिउद्दीननगर लौट रहा युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। आखिरी बार युवक ने अपने बडे़ भाई धर्मनाथ से 20 जून की रात फोन पर बताया था वह ट्रेन से उतर चुका है। उसके पीछे बदमाश लगे हैं उसका बैग छीन रहे हैं फिर उसका मोबाइल बंद हो गया। तब से युवक ट्रेसलेस है। लापता युवक मोहिउद्दीननगर थाने के हजरतपुर के शत्रुधन सहनी का पुत्र बब्लू कुमार सहनी बताया गया है। बताया गया है कि बबलू बेंगलुरू में ग्रेनाइट का काम करता था। युवक के लापता होने संबंधी जानकारी उसके पिता ने मोहिउद्दीननगर थाने को दी है।
बताया गया है कि बबलू 19 जून को बेंगलुरू से बिहार आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। बबलू के भाई धर्मनाथ ने बताया कि 20 जून को रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर बबलू का फोन आया था। फोन करते हुए काफी डरे-सहमें बबलू ने बताया था कि वह पटना उतर चुका है। उसके पीछें बदमाश लगे हुए हैं जो उसका बैग छीन रहे हैं। जिसपर उसने तुरंत पुलिस के नंबर पर फोन करने के लिए बोला। फिर कुछ देर बाद से बबलू का फोन बंद हो गया। जिसके बाद वे लोग जाकर ट्रेन में तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसनें दानापुर GRP को भी बताया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। GRP पुलिस का कहना था कि पहले अपने स्तर से खोज लिजीए फिर आवेदन दिजीएगा।
एक हफ्ता बाद भी कोई ट्रेस नहीं :
युवक के लापता हुए अब एक सप्ताह गुजरने वाला है लेकिन बब्लू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उसका फोन भी बंद मिल रहा है। जिसके बाद परिवार के लोगों ने मोहिउद्ददीननगर थाने को आवेदन दिया है।
बाइट :
वहीं इस मामले पर मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मामला रेल पुलिस का है। युवक ट्रेन से गायब हुआ है। हालांकि परिवार के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है। जिस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को रेल पुलिस के पास जाने को कहा गया है।