समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में समस्तीपुर का था मृतक ड्राइवर; कुल 5 लोगों की गई है जान

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

वैशाली के पातेपुर में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। मरनेवालों में मुजफ्फरपुर के कांटी के रहनेवाले पति-पत्नी व उनके दो बेटे शामिल हैं। वहीं पांचवां मृतक समस्तीपुर का था। वह कार चला रहा था। वाहन चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मोहल्ला के रोहित कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है।

रोहित गांव के विनोद राय का पुत्र है। चार भाइयों में रोहित सबसे छोटा था और वाहन चलाकर जीवन यापन कर रहा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। चकनूर मोहल्ला के ओमप्रकाश बताते हैं कि शनिवार दिन के करीब 3:00 बजे रोहित के सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिली। इसके बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया।

new file page 0001 1

IMG 20230507 WA0002

बता दें कि मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 पर शनिवार दोपहर 2.0 बजे चिकनौटा के पास यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर कार के परखचे उड़ गए। बेकाबू ट्रक कार को कई मीटर तक ट्रक घसीटता रहा। इस हादसे में जिनकी जान गई उनमें कमलेश महतो (45 ), पत्नी रिंकू देवी (37), बेटा अंकित (10) और अमन (13) और चालक रोहित (25) शामिल हैं। गाड़ी चला रहा रोहित समस्तीपुर के चकनूर का था। जबकि कमलेश मुजफ्फरपुर के कांटी की धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत के कलवारी के थे। तीन के शव घंटों कार में फंसे रहे। मरनेवालों में मुजफ्फरपुर के कांटी के रहनेवाले पति-पत्नी व उनके दो बेटे भी शामिल हैं।

IMG 20230324 WA0187 01

टैंकर को ओवरटेक करने में ट्रक से कार टकराई :

समस्तीपुर के रहमतपुर गांव में जामुन महतो के घर शादी में शामिल होने के बाद कमलेश चकनूर के चालक रोहित के साथ गए थे। कार रोहित चला रहा था। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सभी शनिवार दोपहर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। सड़क पर ट्रैफिक का दबाव नहीं था। गाड़यिां सरपट दौड़ रही थीं। इस बीच आगे-आगे चल रहे तेल के टैंकर को ओवरटेक करने में कमलेश की तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में जाकर टकरा गई। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया :

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क दुर्घटना में 5 की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना बहुत दुखद है।

Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150