सिंघिया में चोरी की बाइक के साथ जीजा-साला गिरफ्तार, DSP ने भी थाने पर पहुंचकर की पूछताछ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ जीजा व साले को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर बाइक पर सवार होकर सुभाष चौक से गुजर रहे थे। उसी क्रम में पुलिस ने दोनों को दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को बाईक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिलेगी।
दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार भी सिंघिया थाना पहुंच दोनों से पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवरा गांव के विजय यादव ने अपने साला बहेड़ी सलहा निवासी से एक बाइक खरीदी थी। जिसका वह कई महीनों से उपयोग कर रहा था। वह बाइक उसके साला ने रोसड़ा के एक बाइक मिस्त्री से खरीदी थी।
जिसपर सोमवार की संध्या विजय का दामाद बलुआहा गांव का हरेराम यादव अपने साला मिथलेश यादव के साथ सिंघिया किसी काम से आया था। जिसे गश्ती टीम ने रोक कर जांच की तो वह गाड़ी रोसड़ा से चोरी की गई बाइक निकली। उसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर बाइक चोरी का खुलासा करने में जुट गई है। थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। चोरी की बाइक के साथ दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।