विभूतिपुर में युवक की गला घोंटकर ह’त्या, गेहूं के खेत से न’ग्न अवस्था में मिली ला’श
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसरी दुर्गास्थान ढाला के पास बूढ़ी गंडक नदी किनारे गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में युवक की लाश मिली है। मंगलवार सुबह टहलने गए लोगों ने लाश देखी तो दंग रह गए। प्रतीत हो रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। शरीर पर कपड़े नहीं थे। शव से कुछ दूर पर जिंस पैंट और अंडरवियर मिला। कपड़ा उसके शव के पास ही पड़ा हुआ है। आशंका युवक की हत्या उसकी जींस पैंट के बेल्ट से की गई हो। चुकी बेल्ट कई टुकड़े में टूटा हुआ है।
माना जा रहा है कि युवक की हत्या रात में की गई है और शव को छुपाने के लिए उसके शरीर पर कुछ मिट्टी भी डाली गई थी। हालांकि, उसका सिर बाहर था उधर घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पहचान में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक का लाश जिस अवस्था में मिली है जिससे पुलिस ने शक जाहिर किया है कि युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया होगा उसके बाद उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह नदी की ओर शौच करने गए लोगों ने गेहूं खेत में मिट्टी के बाहर आधा शव देखकर शोर मचाया। जब पुलिस के लोग पहुंचे तो मिट्टी हटाने पर अच्छा देखा गया कि शव नग्न अवस्था में था। लाश पर शर्ट थे जबकि उसका जींस पैंट और अंडर पास में ही पड़ा हुआ था।
मौके पर पहुंचे विभूतिपुर थाने के दरोगा नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे अवैध संबंध लग रहा है। युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।






