समस्तीपुर जंक्शन पर बाइक से सिकड़ी खोलने के एवज में 500 रुपए लेने के मामले पर होमगार्ड को ड्यूटी से किया गया मुक्त, थानाध्यक्ष से भी जवाब-तलब
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन पर के सर्कुलेटिंग एरिया में लगे बाइक में सिकड़ी लगाकर पांच सौ रुपए वसूलने के वायरल वीडियो मामले में दोषी गृहरक्षक के विरुद्ध कारवाई की गयी है। फिलहाल दोषी गृहरक्षक नंद किशोर राय को तत्काल प्रभाव से अनुबंधन रद्द करते हुए आजीवन पुलिस ड्यूटी से मुक्त करने की कारवाई मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशिष ने की है। साथ ही इस मामले में समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष से भी जवाबतलब किया गया है। उक्त जानकारी गुरुवार को रेल एसपी के द्वारा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें समस्तीपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी एक बाइक में पुलिस कर्मी के द्वारा सिकड़ी लगा दी गयी। जिसमें आईआरसीटीसी के काउंटर पर सिकड़ी खोलने के एवज में पांच सौ रुपए लेते दिखायी दे रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर मुख्यालय डीएसपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।
प्राप्त ट्विटर पर कार्यवाही हेतु SRP/CNL/MFP को प्रेषित किया गया थाजिस बाबत RPF/SPJ से एक फीडबैक प्राप्त हुआ कि विडियो में दिख रहा जवान GRP/SPJ के होमगार्ड का जवान है जिसका नाम नंद किशोर राय है। जिसे तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाकर मामले कि जांच DSP/HQ/MFP द्वारा कि जा रही है|
— DSCRSPJ (@rpfecrspj) May 18, 2023
मुख्यालय डीएसपी ने इस मामले की पुरी जांच की और जांच रिपोर्ट रेल एसपी को सौंप दिया। रेल एसपी के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वायरल वीडियो में पाया गया है कि गृहरक्षक 1427 नंद किशोर राय हैं, जिसकी ड्यूटी 11 मई को एवं अन्य तिथि को भी समस्तीपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं बुकिंग काउंटर के पास लगायी गयी थी।
वायरल वीडियो में दिख रहे स्थान का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। जिसमें समस्तीपुर स्टेशन के उतरी सर्कुलेटिंग एरिया पाया गया। वीडियो में मौजूद कर्मी से चेहरा मिलान किया गया। इसमें भी गृहरक्षक का चेहरा मिली। फिर दोषी गृहरक्षक नंद किशोर राय से भी पूछताछ की गयी। पूछताछ में भी नंद किशोर राय ने रुपए लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि गलती हो गयी है। घटना कुछ दिन पूर्व की है। तिथि उन्हें नहीं मालूम है। इसके बाद मुख्यालय डीएसपी ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उक्त गृहरक्षक को दोषी पाते हुए कारवाई की है।
रेल एसपी डॉ. कुमार आशिष ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से दोषी गृहरक्षक नंद किशोर राय का अनुबंद रद्द करते हुए आजीवन पुलिस की ड्यूटी से भी मुक्त करने की कारवाई की गयी है। वहीं समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष से भी जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी।
इधर, रेल डीएसपी की उक्त कारवाई से समस्तीपुर रेल थाना के पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों के बीच लगातार कारवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार व अनुशासनहीता के मामले में जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्ती से कारवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो…
समस्तीपुर जंक्शन पर 'NO PARKING' में लगाया बाइक तो GRP के सिपाही ने लगाया सिक्कड़, फिर सिक्कड़ खोलने के लिये लिया 500 रूपये घूस, वीडियो वायरल #Samastipur#SamastipurJunction#viralvideo pic.twitter.com/r4gSIQW3q7
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 18, 2023