समस्तीपुर: बारात लेकर जा रहा दुल्हा रथ पर सवार होकर रायफल से किया फायरिंग, वीडियो वायरल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रथ पर सवार दूल्हे का रायफल से फायरिंग करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अपनी शादी में रथ पर सवार दूल्हा एक रायफल से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीछे भोजपुरी गाने बज रहे हैं। इस दौरान दूल्हे को गोली चलाता देख लोग अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं।
बाद में दूल्हा राइफल कंधे पर रखकर तस्वीर भी खिंचवाते नजर आ रहा है। हालांकि समस्तीपुर टाउन मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के संबंध में दावा किया है कि यह पटोरी थाना के धमौन गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई एक शादी समारोह का है।
इधर वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। मामले में डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस वीडियो के जांच में जुटी है। हालांकि अब तक चिन्हित नहीं हुई है। वहीं एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उन्हें अब तक वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई बात है तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।