10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘रति रंजन प्रसाद मेमोरियल पुरस्कार’ से किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में रति रंजन प्रसाद मेमोरियल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सत्र 2022-23 के सफल दसवीं व बारहवीं के छात्र- छात्राओं को सह संस्थापिका सह सचिव विभा देवी ने रति रंजन प्रसाद ट्राॅफी प्रदान करते हुए छात्रों से परिश्रम करके सपने साकार करने की परामर्श दी।
ट्राॅफी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य अमृत रंजन ने सम्बोधित किया। प्रेरणा स्वरूप भविष्य में परिश्रम करने और सोशल मीडिया इत्यादि से दूर रहने की सलाह दिया। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. के. अहमद ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने आर्शीवचन से अभिषिक्त किया। सभा में उपस्थित छात्रों को प्रारम्भ से ही प्राथमिकता के आधार पर अपनी कमजोरियों को पहचान कर मूल्यांकन की योजना बनाने का निर्देश दिया। जिससे कम मेहनत में अच्छी सफलता मिलती है।
इस अवसर पर प्राचार्य अमृत रंजन ने उपस्थित अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन कराते हुए भविष्य मे सभी को बेहतर प्रदर्शन हेतु उत्तम सलाह दिया। ट्राॅफी प्राप्त करने वाले दसवीं के छात्र/छात्रा अभिषेक कुमार 98%, उर्वी सिन्हा 97%, प्रतीक कर्ण 95%, आदित्य कुमार 95%, अक्शा साहीन 94%, श्रवण कुमार 94%, प्रणव पियूष 94%, प्रिंस कुमार 94%, विश्वजीत सिंह 93%, प्राची रंजन 93% आदित्य अमन 93%, सौरव कुमार 93%, गोविन्द कुमार 92% आदि तथा बारहवीं के छात्र/छात्रा – सांभवी दीक्षित 96%, अपूर्व आनन्द 95%, कुमार उत्कर्ष 95%, याना कुमारी 93%, आयुष राज 92%, शिखा साक्षी 92%, जकिया शमसी 90%, शिक्षा गुप्ता 90% आदि रही है।