कागज की बर्बादी को रोकने के लिए समस्तीपुर DM की बेहतर पहल, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने तकनीकी एवं गैर तकनीकी अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को पेपर लेस रिपोर्टिंग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कागज की बर्बादी रोकने के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है।
इसके लिए जिला स्तर पर सभी विभागों द्वारा ऑनलाइन डेली रिपोर्ट फॉरमैट विकसित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक विभाग का एक फॉर्मेट होगा एवं इस फॉर्मेट से विभाग के कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रुप से समीक्षा की जाएगी। इसी डेली रिपोर्टिंग फॉर्मेट के आधार पर साप्ताहिक बैठक की जाएगी।
वहीं विभागीय स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान वीसी से जुड़े सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी इस नए फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उनके प्रश्नों का निदान किया गया। इस दौरान भारत माला परियोजना 3-4, 122 बी सड़क, आरसीडी सड़क, एस एच 80 के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं इसे अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।