समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर काॅलेज कैंपस में NSUI जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला के विरोध में SFI ने प्राचार्य का पुतला फूंका

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर : भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला कमिटी के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य सत्येन कुमार का पुतला दहन किया गया। छात्रों का एक जुलूस शहीद उदय शंकर भवन से इंकलाब जिंदाबाद, एसएफआई जिंदाबाद, समस्तीपुर कॉलेज के प्राचार्य मुर्दाबाद, तानाशाही प्राचार्य होश में आओ, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु व उपाध्यक्ष राजन वर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले को जेल के अंदर बंद करो, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से आदि नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन स्थित गांधी स्मारक चौराहा पहुंची। उसके बाद एक प्रतिरोध सभा एसएफआई जिलाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

सभा को एसएफआई बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार, जिलामंत्री छोटू कुमार भारद्वाज, संयुक्त जिला सचिव विपिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीलकमल आदि ने संबोधित किया। सभा संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गत वर्ष नगर निगम चुनाव से ही कॉलेज के प्राचार्य सत्येन कुमार के समक्ष श्री कृष्णा छात्रावास के पुनर्निर्माण, कॉलेज में महिला छात्रावास को चालू करने, कैंपस में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, बाहरी असामाजिक तत्वों को प्रवेश पर रोक लगाने, नियमित वर्ग संचालन करने, परीक्षा भवन के ऊपर हजारों बेंच डेक्स को सुरक्षित रखने आदि छात्रहित मांगों को लेकर एसएफआई सहित संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

जिसके बाद प्राचार्य ने सुनियोजित साजिश के तहत छात्र नेता पर हमला कराया है। यह शिक्षण संस्थान के लिए काफी निंदनीय है। इसीलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं की अविलंब आरोपित अपराधियों की गिरफ्तारी हो। अन्यथा छात्र संगठन द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा।जिसका सारा जवाबदेही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन की होगी। मौके पर जिला कमिटी सदस्य प्रिंस कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

IMG 20230518 WA0062

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150