चैता गांव में जयमाला के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में बारात आए युवक की गई जान
तस्वीर : मृतक की फाइल फोटो
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के सुग्गापाकड़ टोले में बुधवार की रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव के रामशंकर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर अंगार घाट पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि बारात कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव से चैता उत्तरी गई थी। अमन अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने के लिए बारात गया हुआ था। उधर पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद जल्द ही समारोह को निपटाया गया और दुल्हा-दुल्हन को विदा कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बीती रात चैता उतरी गांव के टुनटुन राय के बेटी की शादी थी। इसी दौरान बारात कर्पूरीग्राम से आयी हुई थी। लोगों ने बताया कि जयमाला के दौरान एक युवक पंडाल में फायरिंग कर रहा था। इसी बीच अचानक एक गोली अमन के सिर में जा लगी, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बाराती और शरारती दोनों मौके से फरार हो गए। हालांकि लड़की वालों ने लड़का को आंगन में ले जाकर जल्द ही शादी संपन्न करा दी।
वहीं मामले को लेकर अंगार घाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान ही युवक को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। परिवार के लोग अगर हत्या का आरोप लगाते हैं, तो मामले की जांच की जाएगी।
वीडियो…
शादी समारोह में जयमाला के दौरान युवक को मारी गोली, हुई मौ'त…#Samastipur #Angarghat #Marriage #HarshFiring #Chaita #Samastipur_Town #SamastipurNews pic.twitter.com/VMHueWqJuT
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 18, 2023