जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मजदूरों को उनके अधिकार व कानून के बारे में बताया गया

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- मजदूर दिवस के अवसर पर हरपुर ऐलौथ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लक्ष्मी व्हीट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान मजदूरों के बीच उनके अधिकार, कानून के बारे में बताया गया और सभी मजदूरों को जागरूक किया गया।

IMG 20230501 WA0024 01

मौके पर पैनल अधिवक्ता जय राम कुमार और कैट जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, पीएलबी श्याम पासवान ने लोगो के बीच मजदूर जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी। जिसमें रौशन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजीत अग्रवाल, रमेश चौधरी, पांडव कुमार, राजदेव राय आदि मौजूद रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *