समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। मृतक बंदी की पहचान दलसिंहसराय उपकरा में बंद कुशेश्वर महतो के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि वह पिछले कई महीने से दलसिंहसराय उपकारा में बंद थे। सोमवार की सुबह उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर सोमवार की रात में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार की सुबह में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी, जिसे रेफर किया गया था। लेकिन प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।