मॉडर्न साइंस कोचिंग एवं एक्सपर्ट बैंक कोचिंग के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मुहल्ला स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में मॉडर्न साइंस कोचिंग एवं एक्सपर्ट बैंक कोचिंग के द्वारा अपने सफलतम विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, संस्थान के चेयरमैन ए. कुमार, निदेशक सचिन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि सुशील प्रसाद सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सोनू राज को लैपटॉप, आर्य कुमारी को स्मार्टफोन एवं 10 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वॉच तथा 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सैकड़ों छात्रों को भी सम्मानित किया गया।