दलसिंहसराय में ब्रांडेड चावल का चल रहा था गोरखधंधा, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जब्त किया 180 बोरा चावल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर के गोला पट्टी रोड में एक ब्रांडेड चावल के गोरखधंधा का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के शिकायत पर पुलिस ने कारवाई करते हुए कंपनी नाम से पैक डुप्लीकेट चावल का 180 बोरा सहित बोरा पैक करने वाली धागा, डुबलीकेट बोरा को भी जब्त किया है। बताया गया है कि यह गोरखधंधा महीनों से फल-फूल रहा था।
इस संबध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पश्चिम बंगाल की लाल बाबा नामक कंपनी के प्रबंधक बिपिन कुमार मिश्रा ने गोला पट्टी रोड स्थित तिलकधारी साह के पुत्र मनोज कुमार साह के दुकान के गोदाम में कंपनी के नाम से डुप्लीकेट चावल के बोरा पैकिंग कर बेचने की शिकायत के बाद कंपनी के प्रबंधक के साथ मनोज साह के गोला पट्टी स्थित दुकान और गोदाम में छापेमारी की गई।
जहां उनके कंपनी के नाम के बोरा में रखा हुआ 180 बोरा चावल जब्त किया गया है। इसके साथ वहां से बोरा पैकिंग करने वाला धागा भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी टीम में दरोगा मंजुला मिश्रा, जवाहर राम, सुरेश दुबे के साथ पुलिस बल उपस्थित थे।