संयुक्त छात्र संगठन द्वारा 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन समस्तीपुर कॉलेज बंद कराने को लेकर की गई विस्तृत चर्चा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- संयुक्त छात्र संगठन आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ, एनएसयूआई की बैठक शहर के समाहरणालय स्थित महासंघ कार्यालय में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता संयुक्त छात्र संगठन के संयोजक सुनील कुमार व संचालन अभिनव अंशु ने किया।
संयुक्त छात्र संगठन के संयोजक सह आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रोफेसर इंचार्ज की मनमानी पर रोक लगाने एवं इनके कार्यकाल की जांच व स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने और पढाई लिखाई के माहौल बनाने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं को बदले के भावना से स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए समस्तीपुर में पदस्थापित करने, नए छात्रावास निर्माण के लिए सरकार और यूजीसी को प्रस्ताव भेजने की मांग विवि पदाधिकारी और कुलाधिपति महोदय को छात्र एवं संयुक्त छात्र संगठन अवगत करा चुके हैं, लेकिन विवि प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई।
विवि के संवेदनहीनता के खिलाफ मात्र एक रास्ता आंदोलन हैं। आंदोलन से ही छात्रों को समस्या से निजात मिलेगा। एसएफआई जिला अध्यक्ष चंदन कुमार, एआईएसएएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, एआईएसएफ के विवि संयोजक अविनाश कुमार ने मांग को 12 अप्रैल से मांगों को पूरा होने तक अनिश्चितकालीन महाविद्यालय बंद कराया जायेगा।