संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजन जता रहे हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमदपुर वार्ड संख्या-2 में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान रहमदपुर वार्ड संख्या-2 के रामबाबू राय के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मनीष सोमवार की दोपहर अपने फुफेरी साली की शादी में शामिल होने पूसा गया था। देर रात करीब 12:30 बजे अपने घर लौटा। दरवाजे पर पहुंचते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाइक की आवाज सुनकर परिजन घर के दरवाजे के बाहर निकले तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
युवक के गले में जख्म के निशान मिले हैं। परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल युवक की मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।