समस्तीपुर पुलिस ने 8 बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा, लूट की घटना को किया विफल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर दूमदूमा पुल के पास पिकअप लूट की योजना बना रहे 8 बदमाशों को जिला SIT की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक कुख्यात अपराधी अंकित कुमार बताया गया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 8 गोली के अलावा चार बाइक बरामद की गई है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली।
शनिवार तीसरे पहर संवाददाता सम्मेलन के दौरान SP विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कल्याणपुर के दूमदूमा पुल के पास बदमाश पिकअप लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो पुलिस टीम को देख बदमाश वहां से भागने लगे। भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर पुलिस टीम ने 8 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में एक कुख्यात अंकित कुमार भी बताया गया है।
गोपालपुर पेट्रोल पंप लूट की घटना में भी शामिल थे बदमाश :
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश एक महीनें पूर्व हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में पेट्रोल पंप लूट की घटना में भी शामिल थे। उक्त घटना में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले शिव शंकर नामक युवक ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। शिव शंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से कुछ राशि भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी होने से पिकअप लूट की घटना टल गई। गिरफ्तार बदमाश किसी ट्रांसपोर्ट की सामान के साथ पिकअप लूटने की साजिश रच रहे थे।