लूटकांड का आरोपी सारी गांव से गिरफ्तार, पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी की पुलिस ने सारी गांव से लूटकांड के आरोपी धरम कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि गुप्त सूचना मिला थी कि लूटकांड में फरार आरोपी होली में अपने घर आया हुआ है।
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दे कि 20 फरवरी को खानपुर थाना क्षेत्र खैरी गांव के एक व्यक्ति से पैसा व मोबाइल की लूट हुई थी जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी।