समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

CSBC : बिहार पुलिस कांस्टेबल की नई भर्ती की प्रक्रिया तेज, एक सप्ताह के अंदर मांगा गया रोस्टर

बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू हो गयी है. बिहार पुलिस दिवस पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गृह विभाग ने विशेष बैठक कर पुलिस मुख्यालय से एक हफ्ते के भीतर स्वीकृत पदों के विरुद्ध रोस्टर क्लियरेंस का प्रस्ताव मांगा है. इसके साथ ही 31 मार्च तक रोस्टर क्लियरेंस के साथ नियुक्ति के लिए आरक्षी चयन पर्षद को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है.

बिहार पुलिस में डायल 112 की इआरएसएस परियोजना के तहत फेज वन में 7808 पद, फेज टू में 19288 पद के अलावा सीधी नियुक्ति के तहत 48477 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों की कुल संख्या 75573 है.

IMG 20220723 WA0098

राज्य से बाहर प्रशिक्षण दिलाने की होगी व्यवस्था

विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो से संपर्क कर नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए राज्य से बाहर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. थाना कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए सीआइडी को एसओपी बनाने का निर्देश दिया गया है. विशेष अपराध जैसे साइबर क्राइम, एससी-एसटी के विरुद्ध अपराध, साम्प्रदायिक अपराध आदि के अनुसंधान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

new file page 0001 1

डायल 112 के दूसरे चरण के लिए एक हफ्ते में मांगा प्रस्ताव

गृह विभाग ने डायल 112 के इआरएसएस परियोजना को दूसरे चरण में राज्य के शेष जिलों में प्रारंभ करने के लिए एक हफ्ते में पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव मांगा है. मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण के उद्घाटन के दौरान ही इस परियोजना को राज्य के सभी जिलों में प्रारंभ करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस दिशा में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी. इसके साथ ही गश्ती के लिए पुलिस थानों को उपलब्ध कराये गये दो-दो वाहन की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय को एक सिस्टम डेवलप करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में गृह विभाग सहित पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

IMG 20230301 WA0084 01

1 840x760 1IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled