श्रीराम नवमीं पूजा एवं शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा बैठक आयोजित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के रामबाबू चौक स्थित काली पीठ मंदिर परिसर में आगामी श्रीराम नवमी पूजा एवं शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अविनाश कुमार बादल सिंह ने की।
बता दें कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 30 मार्च को भोला टाॅकीज चौक के पास श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में भव्य पूजा समारोह तथा 2 अप्रैल को शोभायात्रा सह प्रतिमा विसर्जन आकर्षक झाकियों के साथ पूरे शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरते हुए बूढ़ी गंडक के तट पर पहुंचेगी, जहां प्रतिमा विसर्जन के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।
बैठक में सुजय कुमार गुड्डू, रौशन झा, संजीव रंजन, विक्की ठाकुर, सतीस बिहारी, नितेश ठाकुर, निखिल, सोनू कुशवाहा, रौनक, बाबा यादव, शुभम, सचिन, कृष्णा, मिट्ठू, गोलू समेत अन्य उपस्थित रहे।