समस्तीपुर में टोटो चालक की पुलिस ने की पिटाई, घटना से आक्रोशित लोगों ने दरोगा की जमकर कर दी धुनाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में खाकी की दबंगई का एक और वीडियो सामने आया है जहां टोटो चालक की पिटाई से नाराज लोगों ने दरोगा की जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मथुरापुर ओपी में तैनात सबइंस्पेक्टर उमाकांत राय गस्ती में निकले थे। इस दौरान झिल्ली चौक के पास जाम लगी थी। जाम हटाने के दौरान उनके द्वारा एक टोटो चालक की पिटाई कर दी गई।
पुलिस की पिटाई से टोटो चालक जख्मी हो गया। टोटो चालक के शोर-शराबे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने सबइंस्पेक्टर की धुनाई कर दी। बाद में कुछ स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराया गया और दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।