समस्तीपुर में DSP समेत सभी पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बकरी चोर समझकर बनाया बंधक, धक्का-मुक्की भी की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगराहा गांव में रविवार की देर रात बाइक चोरी मामले में नामजद आरोपित के घर छापेमारी करने पहुंची बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने बकरी चोर समझकर बंधक बना लिया व मारपीट भी की।
इस दौरान तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पहुंची विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को वास्तविकता से अवगत कराया जिसके बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस बल की गिरफ्त में आए दोनों मोटरसाइकिल चोरों की भी जमकर धुनाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गए। तेघड़ा पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपी को कब्जे में लेकर अपने साथ निकल गई।
दोनों जख्मी की पहचान सिमरी गांव निवासी सुखदेव महतो के 21 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार व मनियारपुर निवासी मनोज रजक के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। जिसका इलाज दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिस के द्वारा कराया गया फिर दोनों को अपने साथ तेघड़ा ले गई।
दरअसल इस क्षेत्र में आये दिन बकरी चोरी की वारदात हो रही है। रात के अंधेरे में चार चक्का से पहुंच चोर दर्जनों बकरी चुरा-चुराकर ले जाते है। बीते रात, पुलिस बिना वर्दी के गांव में घूम नामजद आरोपी की तलाश कर रही रही थी। जिसके चलते गांव वालों ने पुलिस को बकरी चोर समझकर बंधक बना लिया व धक्का-मुक्की भी की।