सरायरंजन में शराब कारोबारी मंजय लाल राय के घर कुर्की जब्ती, सभी बैंक अकाउंट को भी किया गया सील
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर में न्यायालय के आदेश के बाद सरायरंजन थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के शराब कारोबारी मंजय लाल राय के घर पर एसपी विनय तिवारी की उपस्थिति में कई थानों की पुलिस ने कुर्की जब्ती किया। बताते चलें कि इससे पूर्व मंजय लाल राय के घर इश्तेहार चिपकाकर थाना में हाजिर होने के लिए भी समय दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी हाजिर नहीं हुआ। हालांकि पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी फरार चल रहा है।
न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को एसपी विनय तिवारी एवं सदर डीएसपी शहबान हबीब फखरी, सरायरंजन बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता की उपस्थिति में भारी संख्या में पुलिस बल के सहयोग से कारोबारी के घर की कुर्की जब्ती की गई।
इस दौरान घर में रखे सारे सामान को पुलिस ने जब्त कर थाने पर ले आई है। वहीं घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि मंजय लाल राय शराब कारोबारी था। उसके द्वारा रेड के दौरान उत्पाद विभाग टीम पर फायरिंग की गई थी। वहीं उसके द्वारा सरायरंजन बाजार में सरेआम दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। न्यायालय के आदेश पर उसके घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। इतना ही यही उसके सभी बैंक अकाउंट को भी सील कर दिया गया है, साथ ही उसके सभी चल- अचल संपत्ति को भी जप्त करने की कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो…