रूपया चुराने के आरोप में पिता ने 6 वर्षीय बच्ची को बेरहमी से पीटा, गुस्सा शांत होने पर खुद इलाज के लिए लेकर पहुंचा अस्पताल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर में एक पिता की हैवानियत देखने को मिली जहां पैसा चुराने के आरोप में पिता ने अपनी 6 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहशी पिता दरिंदगी की सारी हदें पार कर बेटी का कान उखाड़ लिया। इतना ही नही उसे लोहे के सिक्कड़ में टांगकर बेरहमी से पिटाई कर उसके पैर भी तोड़ दिया।
मामला पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव का है। हालांकि दरिंदगी की सारी हदें पार करने के बाद जब उसका गुस्सा शांत हुआ तब खुद ही जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। जख्मी बच्ची की पहचान मंटुन राय की छह वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी के रूप में हुई।
इस मामले पर जख्मी बच्ची के पिता मंटू राय का बताना है कि वह ठेला चलता है। दिन भर मजदूरी कर जब घर वापस लौटता तब बच्ची घर पर नहीं होती थी। बार-बार मना करने के बाबजूद रात को सोने के लिए दूसरी जगह चली जाती थी। इतना ही नहीं वह घर से रुपया चुरा कर बिस्किट खरीद लेती थी। इसी गुस्से में आकर उसने उसकी पिटाई कर दी।
वहीं जख्मी बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सक का बताना है कि बच्ची की हालत काफी चिंताजनक है। उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है। शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट और फैक्चर है। उसे बेहतर इलाज की जरूरत है।