शहर के काशीपुर में अपराध की साजिश रचते चुहिया समेत दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा और गोली भी बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित एक बिरियानी हाउस के पास अपराध की साजिश रच रहे दो बदमाशों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, 2 गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान शहर के ही काशीपुर मस्जिद गली के धर्मेंद्र राम ऊर्फ धर्मेंद्र राउत के पुत्र राहुल कुमार उर्फ चुहिया व गोपाल राम उर्फ गोपाल राउत के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सदर डीएसपी शहबान हबीब फकरी ने बताया कि गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जानकारी मिली की काशीपुर स्थित बिरियानी हाउस के पास दो बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं।
इसी दौरान नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देख दोनों बदमाश वहां से भागने लगे तो पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण संभावित लूट की वारदात टल गई। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश के बारे में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस मामले में नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।