समस्तीपुर जिला कांग्रेस प्रभारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 1990 के कांग्रेस को वापस लाना है
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार में 1990 के कांग्रेस को वापस लाना है। वहीं राहुल गांधी के संदेशों को बिहार के गांव-गांव तक पहुंचाना है। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व समस्तीपुर जिला प्रभारी इंजीनियर आई पी गुप्ता ने उक्त बातें मंगलवार को समस्तीपुर में पत्रकारों को कहीं।
जिला प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में कन्याकुमारी से कश्मीर तक साढ़े तीन हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पूरी की है। राहुल गांधी ने इस यात्रा के दौरान बेरोजगारी महंगाई किसानों की समस्या आदि मुद्दों को लेकर जो बात लोगों के बीच रखी है, उन बातों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब कांग्रेसी की है।
उन्होंने कहा कि इसी अभियान को देखते हुए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत वर्तमान भाजपा सरकार का चार्ट शीट तैयार किया गया है। उक्त चार्जशीट को गांव-गांव में जन तक पहुंचाना है और लोगों को बताना है कि किस तरह से भाजपा सरकार गरीब व युवाओं को ठग रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा और इसी हिसाब से हर गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार का चार्ट सीट लेकर पहुंचेंगे।
इससे पूर्व जिला प्रभारी ने जिले भर के कांग्रेसियों के साथ बैठक कर चार्ट शीट अभियान को लेकर रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० अबू तमीम ने की। इस दौरान जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह, मेयर अनिता राम, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, राम उदगार महतो, देवेंद्र नारायण झा, विशेश्वर राय, नूर आलम सिद्दीकी, मिथिलेश पोद्दार, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, महासचिव अरुण कुमार झा, अब्दुल फत्ताह, मुकेश कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, डोमन राय, बाल मुकुंद कुमार, नंद कुमार चौधरी, सुरेश कुमार महतो, अरविंद कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, पार्थेश्वर सिंह, संजय झा, उमेश चंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, अब्दुल मलिक, सुभाष सिंह, फिरोज अंसारी, प्रो० मुकुंद कुमार, देवता देवी गुप्ता, रितेश कुमार चौधरी, मनोज भारद्वाज, रामाधार चौधरी, कामेश्वर पासवान, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, फैज अहमद फैज, दीप नारायण ठाकुर, धीरेंद्र कुमार चौधरी, चंद्र भूषण सिंह, अजीत कुमार झा, मो० इसरफील, मोइन रजा, कृष्ण कुमार, अमृत कुमार, अनिल कुमार, राम प्रीत राय, बच्चा बाबू गिरी, राजन कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद थे।