समस्तीपुर: देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर वृद्ध महिला कि हत्या की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/अंगारघाट :- समस्तीपुर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट किया है। इस दौरान विरोध करने पर घर में अकेली वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया। मामला अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला वार्ड संख्या-4 की है। मृतक महिला की पहचान वीरेंद्र पांडे की 60 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक महिला के पति का बताना है कि बीती रात वह अपने दूसरे घर पर था। देर रात जब घर लौटा तब उसकी पत्नी मरी पड़ी थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मृतका के पति का बताना है कि अपराधियों ने उसकी पत्नी के नाक और गले की चैन के साथ घर में रखे लाखों के आभूषण और नजदीक की भी लूटपाट की है। इस मामले में पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।