समस्तीपुर में ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर, बस सवार लगभग 55 लोग जख्मी, एक अब भी लापता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर में बस सवार लगभग 55 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-28 की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारात से भरी बस खगड़िया से समस्तीपुर जा रही थी। इसी बीच चांदचौर के पास मक्के से लदी ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार सभी लोग जख्मी हो गए हैं। बस सवार लोगों का बताना है कि बस में सवार एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।