दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे गल्ला व्यवसाई के यहां बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटा, फायरिंग करता हुआ फरार…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार देर शाम दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे किराना व्यवसाई सुरेश प्रसाद के दुकान पर ग्राहक के रूप में आकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने गल्ला से 75 हजार नगदी की लूट कर लिया। बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शहर की ओर बाइक से फरार हो गए।
बदमाशों की संख्या दो बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस दौरान दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम किराना दुकानदार सुरेश प्रसाद अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए और सुरेश प्रसाद से चावल दिखाने को कहा। जब श्री प्रसाद चावल दिखाने और रेट की जानकारी दी तो दो बदमाशों ने उन पर पिस्तौल तान दी, और दुकान के गले में बिक्री का रखा कुल 75 हजार लूट लिया। इस दौरान जब दुकानदार सुरेश उनका प्रतिरोध करना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान बदमाश फायरिंग करता हुआ समस्तीपुर शहर की ओर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि इस दौरान वह हल्ला मचाते रहे लेकिन कोई भी लोग बीच-बचाव करने नहीं पहुंचे। नहीं तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की घटना की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की पहचान कर जल्दी से गिरफ्तार किया जाएगा।