बुधवार, सितम्बर 18, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस समारोह समस्तीपुर जिला कमिटी के द्वारा मनाया गया

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने काँग्रेस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा देश में पनप रही विघटनकरी शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु एकजुट रहने का आम काँग्रेसजनों से आह्वान किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह ने आम कार्यकर्ताओं को देश की स्मिता की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे जिला काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा, राम उद्गार महतो, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक ई. अबू तनवीर, जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, तेज नारायण ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, दिनेश ठाकुर, बाल मुकुंद राय, आशुतोष कुमार, अब्दुल मलिक, सुरेश महतो, फिरोज़ अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो. मोहिउद्दीन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, राम प्रीत राय, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, परमानंद मिश्र, सुमन कुमार, असगर अंसारी, विजय शंकर चौधरी, महफूज आलम आदि लोग भी इस समारोह में भाग लिया।

इससे पूर्व जिला युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, प्रदेश महासचिव मो. मोहिउद्दीन एवं वारिसनगर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष महफूज आलम को फूलों का माला पहना कर स्वागत किया गया तथा उन्हें शानदार जीत के लिए बधाई दी गई।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150