लूटपाट व जानलेवा हमले के खुलासे के लिए एसपी और डीएम से मिले पत्रकार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथुआ बुजुर्ग डीहवारिणी पोखर व एस मोड़ के पास तीन दिसंबर की रात प्रभात खबर के पत्रकार ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी के साथ लूटपाट व जानलेवा हमले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
इस मामले में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही और संगठन के अधिकारी संतोष कुमार के साथ कई पत्रकारों ने गुरुवार को एसपी से मिले। साथ ही डीएम के मुख्यालय में नहीं होने की स्थिति में डीएम के प्रतिनिधि डीपीआरओ ऋषभ राज से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की मांग की गयी।
एसपी ने आश्वासन दिया है पत्रकार के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी और केस में अभिलंब अनुसंधान करने का निर्देश मुसरीघरारी के थानाध्यक्ष को दिया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।