समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मोहिउद्दीननगर में बेहोश हुई छात्रा को पिलाया गया एक्सपायर ORS, छात्रों ने किया हंगामा

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित राम बहादुर सिंह कॉलेज अंदौर में सोमवार को दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अप्रिय घटना को लेकर एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। प्रतियोगिता में दौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे एक छात्रा गिरकर घायल हो गई। आनन फानन में शिक्षकों ने मौके उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी के पास पहुंचा। जहां चिकित्सक द्वारा लाए गए एक्सपायर ORS छात्रा को पिला दिया गया।

बाद में उक्त ओआरएस के रेपर पर जब छात्रों की नजर पड़ी और एक्सपायरी डेट नवंबर 22 दिखा देख छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि जानबूझकर एक्सपायर दवा लाया गया था। इससे छात्रा की जान भी जा सकती थी। ‌ हालांकि स्वास्थ्य कर्मी दलील दे रहे थे कि इससे कुछ नहीं होगा।

1 840x760 1

छात्र से बड़ी लापरवाही बताते हुए नारेबाजी करने लगे। हालांकि बाद में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। बताया गया है कि मोहिउद्दीन नगर के आरबी सिंह कॉलेज में दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दैर दौरान ही एक छात्रा गिरकर बेहोश हो गई। जिस एंबुलेंस में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पीने के लिए ओआरएस दिया गया। छात्रा को पिलाया गया।

IMG 20211012 WA0017

ओआरएस का पेपर एंबुलेंस के बाहर फेंका गया था जिसे देखकर छात्र आक्रोशित हो उठे चुकी इसमें वायरस की एक्सपायरी डेट 11/22 लिखा हुआ था। उधर मामले की जानकारी के बाद इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

वीडियो… 

Banner 03 01

IMG 20220728 WA0089

1080 x 608

JPCS3 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

20201015 075150