मोहिउद्दीननगर में बेहोश हुई छात्रा को पिलाया गया एक्सपायर ORS, छात्रों ने किया हंगामा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित राम बहादुर सिंह कॉलेज अंदौर में सोमवार को दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अप्रिय घटना को लेकर एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। प्रतियोगिता में दौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे एक छात्रा गिरकर घायल हो गई। आनन फानन में शिक्षकों ने मौके उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी के पास पहुंचा। जहां चिकित्सक द्वारा लाए गए एक्सपायर ORS छात्रा को पिला दिया गया।
बाद में उक्त ओआरएस के रेपर पर जब छात्रों की नजर पड़ी और एक्सपायरी डेट नवंबर 22 दिखा देख छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि जानबूझकर एक्सपायर दवा लाया गया था। इससे छात्रा की जान भी जा सकती थी। हालांकि स्वास्थ्य कर्मी दलील दे रहे थे कि इससे कुछ नहीं होगा।
छात्र से बड़ी लापरवाही बताते हुए नारेबाजी करने लगे। हालांकि बाद में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। बताया गया है कि मोहिउद्दीन नगर के आरबी सिंह कॉलेज में दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दैर दौरान ही एक छात्रा गिरकर बेहोश हो गई। जिस एंबुलेंस में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पीने के लिए ओआरएस दिया गया। छात्रा को पिलाया गया।
ओआरएस का पेपर एंबुलेंस के बाहर फेंका गया था जिसे देखकर छात्र आक्रोशित हो उठे चुकी इसमें वायरस की एक्सपायरी डेट 11/22 लिखा हुआ था। उधर मामले की जानकारी के बाद इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
वीडियो…