समस्तीपुर कॉलेज के पीछे स्थित छात्रावास को अचानक गिराने आये जेसीबी को छात्रों ने खदेड़ा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज स्थित छात्रावास को नगर निकाय चुनाव के नाम पर खाली तो करा लिया गया लेकिन मतगणना से ठीक 1 दिन पहले सोमवार शाम अचानक दो जेसीबी लगाकर छात्रावास को तोड़े जाने लगा। छात्रावास तोड़े जाने की सूचना पर भड़के छात्र बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और जेसीबी संचालकों को खदेड़ दिया। इस दौरान मौके पर छात्रों ने हंगामा भी मचाया।
छात्रों का कहना था कि चुनाव के नाम पर स्थानीय एसडीएम द्वारा नोटिस दी गई थी कि छात्रावास को खाली कर दिया जाए। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने छात्रावास को खाली कराया। इस छात्रावास में करीब 50 से 60 छात्र रहते हैं जो आसपास ही डेरा लेकर चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान सोमवार शाम अचानक दो जेसीबी लगाकर छात्रावास के भवन को तोरे जाने लगा। जब इसकी सूचना छात्रों को मिली तो मौके पर पहुंचकर जेसीबी को खदेड़ दिया। छात्रों का कहना था कि साजिश के तहत छात्रावास को खाली कराया गया और फिर इसे तोड़ा जा रहा है। जबकि अधिकतर छात्रों का सामान छात्रावास के अंदर ही पड़ा हुआ है।
हालांकि उधर सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि छात्रावास को चुनाव को लेकर खाली कराया गया था। लेकिन छात्रावास पूर्व से कंडम घोषित है लेकिन छात्रों द्वारा छात्रावास को खाली नहीं कि किया जा रहा है जिससे उसका पुनर्निर्माण नहीं हो रहा है। यह मामला कॉलेज प्रशासन का है कॉलेज प्रशासन के लोगों द्वारा ही छात्रावास खाली होने पर उसे तोड़ा गया है। जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास को चुनाव को लेकर खाली कराया गया था।