समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में गर्भाशय कांड की 65 पीड़ितों को नहीं किया जा सका है भुगतान, DM ने दिया आवश्यक निर्देश

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर कलेक्ट्रेट स्थित निजी प्रकोष्ठ में मंगलवार को डीएम योगेन्द्र ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन, पशुपालन, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक, कल्याण, आपूर्ति, आपदा प्रबंधन व अन्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान गर्भाशय कांड की 316 पीड़ितों में से 251 को भुगतान की बात कही गई।

जिस पर डीएम ने शेष बचे 65 पीड़ितों को इसका भुगतान करने के लिए अखबार में तीन बार आम सूचना प्रकाशन कराने का निर्देश दिया। वहीं सभी पदाधिकारियों को अपने यहां मुआवजा या अनुदान संबंधित भुगतान के लिए प्राप्त आवेदन व स्वीकृत हुए आवेदनों की समीक्षा की। डीएम ने आवेदन से संबंधित विवरण तैयार कर अगली बैठक में पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया।

IMG 20220728 WA0089

लंबित आवेदनों की जांच कर स्वीकृति व स्वीकृत आवेदनों में भुगतान की कार्रवाई कर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस क्रम में बताया गया कि परिवहन विभाग में सड़क दुर्घटना में घायलों व मृतकों के आश्रित आवेदकों की संख्या 192 है। जिसमें 87 लोग के आवेदन की स्वीकृति भुगतान के लिए गई है। जिसमें 47 लोगो को भुगतान की जा चुकी है। बैठक में डीटीओ ऋषव राज, डीईओ मदन राय, डीएएचओ, दिव्यांगजन पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी थे।

IMG 20221130 WA0095

85 दिव्यांगों काे प्रखंड से मिलेगी ट्राईसाइकिल :

इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से बताया गया कि 96 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण कराया जाना है। जिसमें से 11 का वितरण किया गया है। शेष का वितरण प्रखंड के माध्यम से किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के 14 लंबित आवेदन को आवंटन प्राप्त कर निष्पादन का निर्देश दिया गया। वहीं डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य कार्यालयों में ससमय भुगतान का निर्देश दिया गया।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

1080 x 608

IMG 20221117 WA0072

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150